रिपोर्ट- नवीन गौतम/शिवकुमार रावत
हापुड़। नेचुरोपैथी योग एण्ड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन के तत्वावधान में दिनांक 22 फरवरी से 08 मार्च तक चलाए जा रहे महिला पखवाड़े "नारी शिक्षा, नारी स्वास्थ्य और नारी सुरक्षा जागरूकता अभियान" के तहत् स्वर्ग आश्रम रोड़ स्थित देवलोक कॉलोनी में प्राचार्य विमला पाल के आवास पर आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में फेडरेशन अध्यक्ष डॉ आर के राणा द्वारा प्राचार्य विमला पाल, पूजा शर्मा,जशोदा, मिथलेश रावत, छवि शर्मा, धान्या पाल, भूपिंदर कौर, सजल सिंघल,अर्चना शर्मा, योगिता त्यागी,आरती त्यागी, मिथलेश मित्तल, श्रुतिका सिंघल आदि प्रमुख समाजसेवी महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य हेतु महिला सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय शर्मा, विमला पाल, अशोक सिंघल, अर्चना शर्मा, भूपिंदर कौर, यशोदा, पूजा शर्मा, डॉ रविन्द्र राणा, श्रुतिका सिंघल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन विमला पाल ने किया।