Banga Electronics

Kidszee

हापुड : विश्व पुस्तक मेला में ..शब्दों के शूल ने मचाई धूम

विश्व पुस्तक मेला में ..शब्दों के शूल ने मचाई धूम
         
रिपोर्ट - नवीन गौतम/शिवकुमार रावत 
हापुड। ग्राम- मुरादपुर की सागर कालोनी में रहने वाले डॉ. नरेश सागर की प्रथम पुस्तक गीत संग्रह शब्दो के शूल को विश्व पुस्तक मेला में एक शानदार स्थान प्राप्त किया है।
       बेखौफ शायर के नाम से प्रशिद्ध डा.नरेश सागर ने बताया कि.... "ये मेरा पीछले तीस सालों का अधूरा सपना था जो अब भी बड़ीं मुश्किलों से पूरा हुआ है, मुझे कभी परिस्थितियों ने उभरने का सही मौका नहीं दिया!"
       डॉ. सागर ने बताया कि ... इस पुस्तक में मीडिया,भूख, आजादी, बाल कविता, राजनीति,रिश्ते-नाते,प्रशासन जैसे हर विषय पर हर समाज के लिए कुछ ना कुछ लिखा गया है! रविना प्रकाशन के बैनर तले विश्व पुस्तक मेला में हाल न. 2 , स्टाल न. 106 पर अब तक 312 पुस्तकें हाथों हाथ बिक चुकी है जो अपने आप में एक गौरव की बात है!
     इस पुस्तक की समीक्षा... प्रशिद्ध साहित्यकार श्री सरन घई (अमेरिका) , प्रशिद्ध अभिनेता व शायर कपिल कुमार (बेलजियम), अनिता भारतीय प्रशिद्ध दलित लेखिका, आगमन साहित्य संस्था के संस्थापक श्री पवन जैन, व अंतराष्ट्रीय शब्द सृजन के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. राजीव पांडे जी ने की है!