रिपोर्ट -लक्ष्मण सिंह/अहमद सुहैल
हापुड। थाना हापुड देहात पुलिस ने तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने की घटना का खुलासा करते हुए घटना के मास्टरमाइंड घायल व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जिसके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा मय खोखा कारतूस बरामद किया है।
थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि पंचवटी कॉलोनी आवास विकास निवासी अजय कुमार ने कर्जे से बचने व परिजनों पर दबाव बनाने के लिए स्वंय को गोली मारकर हमले की झूठी सूचना दी थी।
घायल व्यक्ति को उसके मकान से गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा मय खोखा कारतूस बरामद हुआ है।