Banga Electronics

Kidszee

हापुड : डीएम व एसपी ने त्योहारों को आपसी सद्भाव, शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की



रिपोर्ट- लक्ष्मण सिंह
हापुड़। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा आगामी होली व शब-ए-बारात आदि त्योहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं एवं गणमान्य सभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की।इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सभी से वार्ता कर सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए त्योहारों को आपसी सद्भाव, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
 इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर अशोक कुमार शिशौदिया, क्षेत्राधिकारी पिलखुवा वरुण मिश्रा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।