Banga Electronics

Kidszee

गढ़मुक्तेश्वर : वकीलों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह


रिपोर्ट - इमरान अली/शिवकुमार रावत 
गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ की दोनों बारों बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर व गढ़ बार एसोसिएशन के वकीलों ने होली मिलन समारोह एक दूसरे को बधाई देकर धूमधाम के साथ मनाया। गले मिलकर मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी।
सोमवार को दोनों बारों के वकीलों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। बार अध्यक्ष ओमपाल मावी, खालिद चौधरी व सचिव हिमांशु त्यागी, दीपक कुमार ने साथी वकीलों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी। वकीलों ने बार रूम में संगीत की धुन पर नाचकर होली का आनंद लिया। ओमपाल मावी ने कहा कि होली का भाईचारे व आपसी सौहार्द का त्यौहार है। खालिद चौधरी ने कहा कि होली का त्यौहार हम सबका त्यौहार है इसे हम सबको एक साथ मिल जुलकर मनाना चाहिए। इस अवसर पर सतेंद्र चौधरी, सुहेल आलम, चंद्रशेखर चौहान, वीरेंद्र अग्रवाल, प्रशांत कुमार, कुंवरपाल सिंह, श्रीनिवास सिंह, मिलिन कुमार, नवनीत कुमार, हेमंत गौड़, सुधीर गर्ग, जितेन्द्र यादव, महताब अली, विक्की गुप्ता, विकास भारद्वाज, सीएस यादव, बलराज त्यागी, सुबोध त्यागी, अमरपाल सिंह, अवनीश चौधरी, बीबी गर्ग, नैनपाल सिंह, पीयूष गोयल, नरेश लोधी, शाहनवाज अली आदि मौजूद रहे।