- आरोपितों के पास से कार, एटीएम कार्ड और नकदी बरामद
रिपोर्ट - इमरान अली/शिवकुमार रावत
गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली पुलिस ने नगर के एक बैंक एटीएम से लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर रुपये उडाने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने एक कार, दो एटीएम कार्ड, 33 सौ रुपये बरामद किए है। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सोमवार को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने नगर के एक बैंक के एटीएम के अंदर दो संदिग्ध लोगों को खड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंच कर दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपित जिला गाैतमबुद्धनगर के थाना जेवर स्थित आलियाबाद मेहंदीपुर के रहने वाले साजिद और हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर में रहने वाला आमिर अली है। आरोपितों के पास से पुलिस ने एक कार, दो एटीएम कार्ड, 33 सौ रुपये बरामद किए। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह एटीएम मशीन के पास खड़े हो जाते है। वहां पर भाेले भाले लोगों को एटीएम कार्ड खराब होने ओर उनका कार्ड लेकर उसको बदल देते है। कार्ड बदलने के बाद उसका पासवार्ड जानकर वह उनके खाते से रुपये निकालने का काम करते थे। गत दिनों में भी नगर में एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर नकदी उड़ा दी थी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनको संबंधित न्यायालय में पेश कर दिया है।