रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से नशीली गोलियां बरामद ।
कार्यवाही
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को हाफिजपुर रोड पर TFC होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से नशीली गोलियां बरामद हुई हैं।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
बोबल पुत्र मुखराम नि0 काशिमपुरा थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़।
बरामदगी का विवरण:-
142 नशीली गोलियाँ (Alprazolam) गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 सत्यवीर सिंह थाना हापुड नगर जनपद हापुड ।
2. है. का. 04 दिनेश कुमार थाना हापुड नगर जनपद हापुड ।
3. कां0 449 रिंकू भाटी थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड ।