Banga Electronics

Kidszee

हापुड। पुलिस ने अवैध पशु कटान करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से मांस (भैंस) व एक मोटर साइकिल बरामद।

रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह 
हापुड। थाना हापुड देहात पुलिस ने अवैध पशु कटान करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से मांस (भैंस) व एक मोटर साइकिल बरामद ।

कार्यवाही:-

हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध पशु कटान करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अवैध पशु कटान करने वाले एक अभियुक्त को टियाला बाईपास पर चैकपोस्ट से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से मांस व एक मोटर साइकिल बरामद हुई हैं।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

1. अशरफ पुत्र मौ0 चुन्ना कुरैशी निवासी मकान नं0 449 आवास विकास कालोनी थाना हापुड़ नगर हापुडा

बरामदगी का विवरण:-

1. करीब 50 किलो मांस (भैंस) 
2. एक मोटर साइकिल स्पलेंडर प्रो (सीजशुदा)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 दीनदयाल यादव थाना हापुड देहात जनपद हापुड । 2. उ0नि0 श्री राजवीर सिह थाना हापुड देहात जनपद हापुड ।
3. है का0 623 गौरव कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड