रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड। सिटी कोतवाली क्षेत्र के गांव सबली में एक दलित परिवार ने पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर गांव छोड़ने का एलान किया है, साथ ही अपने घर पर मकान बिकाऊ के पोस्टर भी चस्पा कर दिए हैं।
परिवार द्वारा वायरल वीडियो में सबली निवासी खजान और राकेश ने बताया कि गांव में करीब 15 दिन पहले विवाद हुआ था। कुछ लोगों ने घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस ने घटना में शामिल किसी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की है।
आए दिन गाड़ी में काले पर्दे डालकर चार से पांच लोग आते हैं और उनके साथ अभद्रता करते हैं। परिवार को जो भी सदस्य गांव के बाहर जाता है उसे भी जान से मारने की धमकी दी जाती है। पीड़ित परिवार ने बताया कि बुधवार को भी एक गाड़ी से उनके परिवार का पीछा किया गया था।
पीड़ित परिवार ने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ है का पोस्टर भी लगा दिया है, साथ ही पुलिस पर मामले में उचित कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है।
इस मौके पर मनवीर, कृपालो, मंजू, संजय वती, सोनू, पिंटू मौजूद रहे। उधर, ग्राम प्रधान मंजू ने थाना प्रभारी को पत्र देकर, दबंगों पर गांव में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।