रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड। थाना पिलखुवा पुलिस ने किराये पर कमरा लेकर मकान मालिक व परिजनों को नींद की गोलियां खिलाकर घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार।
जिसके कब्जे से थाना पिलखुवा व हापुड देहात क्षेत्रांतर्गत कारित की गयी। चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित पीली एवं सफेद धातु के आभूषण, दो हजार रूपये नकद बरामद । दो • गिरफ्तार अभियुक्त अलग अलग स्थानों पर किराये पर कमरा लेकर मकान मालिका परिजनों को दूध आदि में नशीली गोलियां खिलाकर बेहोश होने पर उनके मकानों में चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम ।
अभियुक्त को तत्समय गिरफ्तार कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस विभाग को गौरवान्वित करने वाले आरक्षी विक्रम सिंह व होमगार्ड फिरोज को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 2,100- 2,100/- रुपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यवाही:-
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोर/लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा ने किराये पर कमरा लेकर मकान मालिक व परिजनों को नशे/ नींद की गोलियां खिलाकर घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से थाना पिलखुवा व हापुड देहात क्षेत्रांतर्गत कारित की गयी चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित पीली एवं सफेद धातु के आभूषण, दो हजार रूपये नकद बरामद हुए है।
न० 3 लालकुआं थाना बिसरख उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
हिमांशु शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा निवासी शंकर बिहार कालोनी गली जनपद गौतमबुद्धनगर ।
गिरफ्तारी का स्थान-
मौ० रजनी बिहार एनएच-9 से।
बरामदगी का विवरण:-
दो जोडी पायल सफेद धातु, दो अंगुठी पीली धातु, एक चैन पीली धातु व 2000 रूपये सबन्धि मु०अ०स० 118/23 धारा 328/380 थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
• एक चैन मय लोकेट पीला धातु, दो बड़े प्रतीक पीला धातु व दो छोटी बाली का पीला धातु संबंधित मु0अ0सं0 107/23 धारा 380/328/411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 विपिन कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।
2. है का 63 राजकुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड़। 3. का0 748 विक्रम सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड़। 4. होमगार्ड फिरोज थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।