Banga Electronics

Kidszee

पत्रकारों की छवि खराब करने वाले फर्जी पत्रकार जाएंगे जेल, डीएम एसपी करेंगे कार्रवाई, आदेश जारी।

रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह 
हापुड। जिला सूचना अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जनपद में पत्रकारों की छवि खराब करने वाले पत्रकारों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पत्रकारों की सूची डीएम, एसपी व एडीएम सहित आला अधिकारियों को भेजी जाएगी।
जिससे पत्रकारों की छवि खराब करने वाले फर्जी पत्रकारों पर लगाम लगेंगी। ऐसे लोगो की सूची बनाकर कार्रवाई करने के लिए डीएम एसपी सहित पुलिस प्रशासन को भेजी जाएगी।
जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा ने जनपद हापुड़ के समस्त सम्पादक, ब्यूरों, जिला प्रभारी, फोटोजर्नलिस्ट पत्रकारो को सूचित करते हुए बताया कि जिला सूचना कार्यालय हापुड़ में दर्ज पत्रकारों की सूची में संशोधन एवं नविनीकरण किये जाने के लिए पत्रकारों की वर्तमान में कार्यरत संस्थान एवं चैनल की जानकारी मांगी जा रही हैं। 
जिससे जनपद में पत्रकारों की छवि खराब करने वाले पत्रकारों पर अंकुश लगाया जा सकें।
उन्होन  कहा कि समस्त सम्पादक, ब्यूरों, जिला प्रभारी, फोटोजर्नलिस्ट अपने वर्तमान में कायर्रत संस्थान एवं चैनल की जानकारी जिला सूचना कार्यालय हापुड़ में दिनांक 05 अप्रैल, 2023 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे पत्रकारों की सूची अपडेट कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जा सकें।