Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : भाकियू ने भरी आवारा पशुओं के खिलाफ हुंकार, आवारा पशु नही पकड़े गए तो पशुओं को अधिकारियों के दफ्तर पर बांधेगी भाकियू



रिपोर्ट - अमजद खान 
हापुड़। भाकियू की मासिक पंचायत बैठक हापुड़ जिला कार्यालय पर हुई जिसमे अध्यक्षता जिला संरक्षक पीके वर्मा और संचालन धौलाना ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र द्वारा किया गया।
सर्वसम्मति से निम्न निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए।

नंबर 1 शासनादेश अनुसार छुट्टा में आवारा पशुओं को जिला प्रशासन द्वारा 31 मार्च 2023 तक सत प्रतिशत सरकारी संरक्षण में किये जाने चाहिए थे 
अन्यथा 31 मार्च के बाद भारतीय किसान यूनियन द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ कर सरकारी ऑफिसर के दफ्तरों में बांधने का आंदोलन किया जाएगा।
नंबर 2 गढ़मुक्तेश्वर सियाना चौराहे पर स्तिथ रेलवे फाटक के सर्विस रोड पर दोनों तरफ व बक्सर फ्लाईओवर के नीचे जानलेवा गड्ढे होने के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिनकी अविलंब मरम्मत कराई जाए।
नंबर 3 जनपद हापुड़ में सरसों सस्ते भाव में खरीदी जा रही है इसलिए अविलंब जनपद हापुड़ में सरसों खरीद करने के लिए क्रय केंद्र खोलने की व्यवस्था की जाए।
जिला कार्यकारिणी पंचायत की सर्वसम्मति से 
 पंकज त्यागी दादरी,, बिजेंद्रपाल सिंह दस्तोई को साले लड़की टोपी पहना कर सम्मान किया गया इसके साथ ही मोहित त्यागी को गढ़ ब्लॉक महासचिव, गजेंद्र सिंहउर्फ बिल्लू गढ़मुक्तेश्वर तहसील उपाध्यक्ष, विनेश त्यागी गढ़मुक्तेश्वर तहसील सचिव, पवन त्यागी गढ़मुक्तेश्वर तहसील संगठन मंत्री को मनोयन किया गया है।
नंबर4 सर्वसम्मति से जिले की मासिक  पंचायत की तारीख परिवर्तित करके तय किया कि गया है कि सिंभावली ब्लॉक मासिक पंचायत प्रत्येक माह की 1 तारीख को तथा गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक में तहसील से प्रत्येक माह की 9 व 6 तारीख ब्लाक तहसील जिला स्तरीय पंचायत प्रत्येक माह के 27 तारीख को  हुआ करेगी तथा सप्ताह के बुधवार हापुड़ प्रत्येक सप्ताह के सोमवार धौलाना सप्ताह के शुक्रवार को गढ़मुक्तेश्वर में उपस्थित रहेगी तथा अवकाश की स्थिति में सभी प्रोग्राम अगले दिन संपन्न कराए जाएं।
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा, जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद, जिला उपाध्यक्ष जन्म सिंह जिला मीडिया प्रभारी अमजद खान जिला सचिव कैप्टन राजेश, चौधरी,महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम त्यागी, जिला महासचिव ममता शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रेनू ठाकुर ,गढ़मुक्तेश्वर तहसील अध्यक्ष श्यामसुंदर त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर सिंह गुर्जर तथा, तहसील उपाध्यक्ष अनवर मलिक, तहसील संयोजक टीटू जाटव, ब्लाक महासचिव अखिल कुमार तहसील संगठन मंत्री विनय त्यागी, तहसील उपाध्यक्ष बिल्लू त्यागी, तहसील सचिव पवन त्यागी, प्रेषक रविंद्र कुमार देवेंद्र शर्मा करण सिंह तहसील उपाध्यक्ष गुलजार का मोहित त्यागी, नितेश त्यागी मंडल उपाध्यक्ष प्रधान रही पाल सिंह विनोद शर्मा कैप्टन गोपीचंद शाहिद अली एजाज खाँ आदि मौजूद रहे।
भाकियू प्रतिनिधि मंडल डीएम को देगा 29 को ज्ञापन
29 मार्च 2023 दिन बुधवार को आवारा पशुओं सहित मजदूर किसानों की समस्त समस्याओं के समाधान हेतु जिला अधिकारी महोदया हापुड़ को ज्ञापन देकर अवगत किया जाएगा और इसके साथ ही समाधान नहीं होने की स्थिति में जनपद हापुड़ की तीनों तहसील स्थलो पर जनता के कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों के कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा।