रिपोर्ट - इमरान अली
गढ़मुक्तेश्वर । बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर में पुलिस ने शांति समिति की बैठक में लोगों से होली पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने, हुड़दंग न मचाने व हल्के रंग का प्रयोग करने की अपील की। होली पर जलापूर्ति, सफाई, बिजली की व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश दिए। त्योहार को लेकर लोगों ने सुझाव दिए।
रविवार को आयोजित बैठक में थाना प्रभारी हरि कुमार ने नागरिकों से होली पर शांति-व्यवस्था बनाने की अपील की। कहा कि गंभीर मामलों में प्रशासन व कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित किया जाए। त्योहार का माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बेवजह किसी पर रंग न डालें, सड़कों पर हुड़दंग न मचाएं और वाहनों को तेज गति न चलाएं। अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। दुल्हेंडी पर बाजार, ठेली आदि बंद रहेगी। इस दौरान नागरिकों ने त्योहार को लेकर सुझाव दिए। अधिकारियों ने समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा पुलिस ने अलग अलग सड़क चौराहे पर लोगों को रोक-रोक कर होली पर शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान काफी ग्रामीण मौजूद रहे।