- पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की
- एसपी के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई
रिपोर्ट - इमरान अली
गढ़मुक्तेश्वर। नगर के मोहल्ला उपाध्याय नगर में रहने वाले एक युवक को एक युवक फोन कर अपना रिश्तेदार बताकर खाते से 74801 रुपये की धनराशि उड़ा दी। पीड़ित ने घटना की तहरीर एसपी को देकर मामले की जांच कार्रवाई करने की मांग की। एसपी के अादेश पर पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित सचिन उज्जवल ने बताया कि 19 जनवरी की सुबह उसकी मां के फोन पर एक व्यक्ति की काल आई। कल पर बात कर रहे व्यक्ति ने स्वयं को उनका दूर का रिश्तेदार बताते हुए उसको विश्वास में लेकर कुछ रुपये ट्रांसफर करने की बात कहीं। पीड़ित ने उसकी बातों में आकर उसका अपने फोन पे का नंबर दे दिया। कुछ देर में युवक ने उसको एक लिंक भेज। लिंक में बैंक की जानकारी मांगने लगा। पीड़ित ने युवक से लिंक के संबंध में जानकारी तो उसने उसको बातों में लगाकर बहा दिया। पीड़ित उसकी बातों में आ गया। उसके बाद उसके खाते से तीन बार में 12-12 सौ कुल 36 सौ रुपये कट गए। पीड़ित ने युवक फोन किया तो आरोपित ने बैंक की डिटेल दोबारों से देने की बात कहीं। पीड़ित फिर से उनकी बातोंं में आ गया। उसके बाद उसके अलग अलग समय में कुल 74801 रुपये की धनराशि उड़ा दी गई। पीड़ित ने बताया कि उससे फोन पर बात कर रहे व्यक्ति को बीच बीच में कोई व्यक्ति साजिद नाम से आवाज लगाकर बुला रहा था व मेरे खाते से पैसे कटते ही साजिद किसी आमिर नाम के व्यक्ति को बेलेंस चेक करने के लिये बोल रहा था। उपरोक्त धनराशि कटने के उपरांत उस व्यक्ति ने उसका फोन काट दिया। पीड़ित ने फोन मिलाकर दोबारा बात की तो फिर से मुझे लिंक भेजने लगा परन्तु मैंने इस बार किसी भी लिंक पर पिन नहीं डाला और उस व्यक्ति से उपरोक्त काटी गयी धनराशि को वापस करने के लिये कहा तो उसका फोन काट कर दिया। उसने ने एक बार फिर फोन मिलाकर बात की और पैसे वापसी के लिये कहा तो मुझसे गाली गलौज करते पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के शिकायती पत्र पर एसपी ने साजिद और अामिर नामक युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शीघ्र ही आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।