Banga Electronics

Kidszee

Hapur Traffic Police का नया कारनामा : मोटरसाइकिल के नंबर पर काट दिया, स्कूटी का चालान, मामला सोशल मीडिया पर वायरल


Hapur Traffic Police का नया कारनामा देखने को मिला है, मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट - नवीन गौतम/ शिवकुमार रावत 
हापुड। बता दें कि बीती 02 फरवरी को हापुड़ में एक कार चालक के पास 1 हजार रुपये का चालान पहुंचा था उस चालन में उसकी कार का नंबर था और चालान हेलमेट न लगाने के लिए काटा गया था। यूपी पुलिस की लापरवाही का ये मामला जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमे हापुड़ में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में तैनात एआरटीओ आशुताष उपाध्याय ने कार में हेलमेट न लगाने पर गुलशन कुमार नामक सरकारी टीचर का चालान काट दिया था। 

 मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था की नया कारनामा हापुड ट्रैफिक पुलिस का देखने को मिला जिसमे ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही की वजह से एक बाइक का चालान काटा गया, जबकि उसका खामियाजा एक स्कूटी व्यापारी को भुगतना पड़ा। 

 बता दे कि सोमवार 06 मार्च को ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई द्वारा एक हीरो स्प्लेंडर का ई -चालान किया गया जिसपर TVS SCOOTY के नंबर अंकित,  जिससे साफ प्रतीत होता है की अज्ञात लोगों द्वारा मोटर साइकिल पर स्कूटी के नंबर लगाकर फर्जीवाड़ा किया हुआ हो सकता है। पीड़ित व्यापारी देवेन्द्र सिंह को उसकी जानकारी तब हुई जब उसके मोबाइल नंबर पर ई- चालान का मैसेज प्राप्त हुआ। ₹2500 का जुर्माना देख पीड़ित व्यापारी देवेन्द्र सिंह के होश उड़ गए। आनन-फानन में देवेन्द्र सिंह ने जब e-challan की साइट पर गए तो देखा कि उनके घर के बाहर खड़ी स्कूटी का चालान हो गया है।
 जिससे ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के चलते उसका खामियाजा एक व्यापारी को 2500/- रूपए भुगतना पड़ा। 
हालांकि बताया जा रहा है कि जब व्यापारी ने उक्त टीएसआई से फोन पर इस संबंध में बात की तो टीएसआई ने e-challan गलती से होने की गलती मानते हुए भुगतान करने की बात कही है।
 लापरवाही का यह दूसरा कारनामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 अब हम आपको बताएंगे कि गलत चालान कटने की क्या वजहें हैं। इनका ब्योरा इस प्रकार से है-
 यह तो आप जानते ही हैं कि इन दिनों व्यस्ततम चैराहों पर चालान काटे जाने की मैनुअल व्यवस्था खत्म सी हो गई है। अधिकांश चौराहों पर आईटीएमएस (ITMS) यानी इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (integrated traffic management system) के तहत अत्याधुनिक सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगे हैं। किंतु यह एक कड़वी सचाई है कि कैमरे वाहन के नंबर पढ़ने में कई बार गलती कर दे रहे हैं। वे नंबर स्कैन कर उसका संबंधित डाटा से मिलान कर चालान का मैसेज भेज देते हैं।
लेकिन कई बार कार के स्थान पर स्कूटर अथवा बाइक की जगह कार का चालान हो जाता है। दरअसल, होता यह है कि कई बार गाड़ी की नंबर प्लेट पर या तो नंबर सही नहीं लिखे होते अथवा नंबर प्लेट पर मिट्टी अथवा धूल लगी होती है। इससे गाड़ी के नंबर साफ नहीं दिखते।
दोस्तों, आपको बता दें कि चालान लिस्ट में आपरेटर द्वारा गलत क्लिक (wrong click) होने पर भी चालान गलत कटने की संभावना बढ़ जाती हैं। कार की जगह बाइक का चालान ऐसी ही स्थिति में कटताकई बार महज रेड सिग्नल अथवा बार्डर लाइन छूने पर भी चालान हो रहे हैं। इस तरह के चालान कई बार गलत कट जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस के पास इस संबंध में कई शिकायतें आती हैं, जिनका जांच के बाद निपटारा किया जाता है। गलत चालान काटे जाने पर संबंधित चालान को रद्द किया जाता है।