Banga Electronics

Kidszee

हापुड : IPS अधिकारी बताकर अधिवक्ता से ठगे 1.45 लाख

आईपीएस अधिकारी बताकर अधिवक्ता से ठगे 1.45 लाख 
 - सोशल मीडिया से वीडियो हटाने के नाम पर हुई ठगी, पीड़ित ने दी तहरीर

रिपोर्ट - शिवकुमार रावत/मोनू शर्मा 
हापुड। गढ़मुक्तेश्वर नगर में एक अधिवक्ता से ऑनलाइन शातिर ठगों ने जाल बिछाकर लाखों रुपये की ठगी की, सच्चाई पता चलने पर पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मोहल्ला राजीव नगर निवासी अमित गर्ग ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि वह गढ़ में अधिवक्ता हैं। पीड़ित ने बताया कि 10 मार्च की दोपहर को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। जिसमें कॉल करने वाले ने व्यक्ति ने खुद को आईपीएस गौरव मल्होत्रा बताया और कहा कि सोशल मीडिया पर एक चैनल पर उसका एक वीडियो अपलोड किया हुआ है, जो गैरकानूनी है।
इस संबंध में दिल्ली अपराध शाखा में मुकदमा भी दर्ज है। ऑनलाइन ठगों ने कहा कि यदि वीडियो नहीं हटाई जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद पीड़ित को ठगों ने वीडियो हटाने वाले दूसरे व्यक्ति का नंबर भेजा, जिस पीड़ित ने बात की तो आरोपियों ने 1 लाख 45 हजार रुपये ले लिए। जिसके बाद भी ठगों ने वीडियो को हटाने के लिए और पैसों की मांग की, जिसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ पीड़ित ने आरोपियों के नंबर पर कॉल की, तो तो फोन बंद जाने लगा।
पीड़ित ने बताया कि आखिरी बार हुई बात में शातिर ठगों ने कहा कि यदि दो लाख रुपये खाते में नहीं भेजता है, तो उसको गिरफ्तार कराया जाएगा। मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान अधिवक्ता ने कोतवाली पहुंचकर ठगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि संबंधित मामले में साइबर क्राइम टीम द्वारा जांच कराई जा रही है, जल्द ही शातिर ठगो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।