Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : वार्ड 9 से सुनील पटवारी व वार्ड 12 से हंसिका कसाना ने भरी हुंकार


- तीनों प्रत्याशियों के साथ सैंकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे

रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह 
हापुड़। आज़ाद समाज पार्टी से वार्ड नं 9 से पूर्व सभासद सुनील पटवारी व वार्ड नं 12 से हंसिका कसाना ने रविवार को एसएसवी इंटर कॉलेज में नामांकन किया। इस दौरान दोनों सभासद प्रत्याशियों के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बता दें कि नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला सिद्धार्थ नगर निवासी सुनील पटवारी ने अपने समर्थकों के साथ असपा से नामांकन किया। उधर मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी हंसिका कसाना ने भी वार्ड नं 12 से अपने समर्थकों के साथ असपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया।
इस दौरान असपा कार्यकर्ताओं के साथ सैंकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।