- बसपा से आए सभी लोगों को नामांकन करने के लिए असपा का सिंम्बल मिला
रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। हापुड़ सदर नगर पालिका क्षेत्र में बसपा को छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। कई बसपाईयों ने बसपा छोड़कर असपा का दामन थाम लिया है।
बसपा से आये सभी लोगों को असपा से सभासद का चुनाव लड़ाया जाएगा। जिसके चलते बसपा से असपा में शामिल हुए लोगों को असपा का सिंम्बल दे दिया गया है।
बता दें कि अंजू रानी पुत्र वधु शेर सिंह, कश्मीरी देवी, राजकुमार प्रजापति, जोरावर सिंह, पिंटू कुमार, हंसिका कसाना ने बसपा छोड़कर असपा में आज शामिल हो हुए।
इससे पूर्व सुनील पटवारी, इंद्रपाल सिंह, संजय कुमार पूर्व में ही बसपा छोड़कर असपा में शामिल हो चुके है। पार्टी इन सभी को नामांकन करने के लिए अपनी पार्टी का सिंम्बल दे चुकी है।
-कौन कौन से वार्ड नंबरों से सभासद का चुनाव लड़ेंगे प्रत्याशी
असपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार आज़ाद ने बताया कि...
वार्ड नंबर 2 लज्जापुरी से अंजू रानी पुत्र वधू शेर सिंह,
वार्ड नंबर 3 से कश्मीरी देवी,
वार्ड 5 इंदरगढ़ी से राजकुमार प्रजापति,
वार्ड नंबर 6 से इंद्रपाल सिंह,
वार्ड नंबर 7 सोटावाली सोनपुर से जोरावर सिंह,
वार्ड नंबर 9 से सुनील पटवारी,
वार्ड नंबर 12 से हंसिका कसाना,
वार्ड नंबर 15 राजीव विहार से पिंटू कुमार बहुजन समाज पार्टी छोड़कर आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर सभासद का चुनाव लड़ेंगे और पार्टी को जीत दिलाने का कार्य करेंगे।