Banga Electronics

Kidszee

यूवाईडीएस अकैडमी हापुड़ ने एनडीसीए अकैडमी नोएडा को 9 विकेट से हराया


रिपोर्ट - नवीन गौतम/अहमद सुहैल 
गाजियाबाद में डीएस क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे शिव हरिप्रसाद अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में एनडीसीए पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.3 ओवर्स में 86रनों पर सिमट गयी। 
यूवाईडीएस की तरफ से समर्थ साहनी ने 4 विकेट, कार्तिक कौशिक में दो एवं हर्षित तोमर व कनिष्क शर्मा ने 1-1 विकेट झटके। 
जवाब में यूवाईडीएस क्रिकेट एकेडमी ने 7 ओवर्स में 89 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त किया। यूवाईडीएस की तरफ से कप्तान अथर्व शर्मा ने नाबाद 46 रन व सूर्यांश सिसोदिया ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया। अथर्व शर्मा को बेस्ट बल्लेबाज व समर्थ साहनी को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम की इस जीत में कोच निक्की सैनी का विशेष योगदान रहा।