रिपोर्ट - नवीन गौतम
गाजियाबाद। सेवीयर पार्क सोसाइटी, मोहनगर में यहाँ सेवीयर पार्क सोसाइटी के लोगों ने जहां एक तरफ अपने धरने के पाँचवे दिन मांग उठाई की बिल्डर 15 दिन मे सोसाइटी को हैंड ओवर कर दे अन्यथा 1 मई 2023 से सभी फ्लेट ओनर्स , अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के एकाउंट मे रख रखाव का पैसा जमा करेंगे।
इस अवसर पर विशेष तौर से आमंत्रित किए गए फ्लेट ओनर फेडरेशन एवं आर डब्लू ऐ फेडरेशन गाजियाबाद के चैयरमेन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी का विशेष पगड़ी पहनाकर अभिनन्दन किया गया और उनके कहने पर यह निर्णय लिया गया की जैसे मॉडल टाउन ईस्ट ने गांधीनगर कम्पोजिट विधालय को गोद लिया है वैसे ही सेवीयर पार्क सोसाइटी आज करेहढा कम्पोजिट विधालय को गोद लेने की घोषणा करती है। इस अवसर पर फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन जोन के अध्यक्ष श्री राज कुमार त्यागी , सेवीयर पार्क सोसाइटी के एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अमित चौधरी एवं सोसाइटी के सैकेंडों सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने कुत्तों की समस्या और बिल्डर द्वारा धोखा धड़ी के मुद्दे उठाए | कर्नल त्यागी ने संलग्न नगर निगम के पत्र के माध्यम से बताया की ( इस पत्र की कॉपी नगर निगम ने कर्नल त्यागी को भी मार्क की है।
1. आवार कुत्तों का फीडिंग पॉइंट एक होगा और उसका निर्धारण केवल अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन और नगर निगम द्वारा किया जाएगा।
2. पालतू कुत्ते बिना स्कूप , मजल , चैन कोमन एरिया मे नहीं लाए जाएंगे अथवा दिए गए नंबर पर गुप्त शिकायत करें , कुत्ता मलिक पर जुर्माना किया जाएगा।
आज यह भी घोषणा की गई की 7 जून 2023 को प्रगर्ति मैदान नई दिल्ली मे आयोजित होने वाली All India Mayors & RWA Summit 2023 मे पुरुषकार हेतु सेवीयर पार्क सोसाइटी पर भी विचार किया जाएगा |