- दलित व मुस्लिम समाज से गठबंधन प्रत्याशी पूजा को वोट देने की अपील की
रिपोर्ट- नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र, समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष रविन्द्र प्रधान ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को पक्का बाग स्तिथ गठबंधन प्रत्याशी पूजा के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया।
इस दौरान वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से प्रत्याशी पूजा को भारी मतों से विजयी बनाकर सदर नगर पालिका का अध्यक्ष बनाने का पुरज़ोर अपील की।
असपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र ने कहा कि पूरे प्रदेश में गठबंधन की आंधी चल रही है। पूरे प्रदेश के हर तबक़े के साथ-साथ दलित व मुस्लिम समाज गठबंधन प्रत्याशियों को अपना पूर्ण समर्थन कर रहा है। जिसके चलते नगर निकाय चुनाव में सपा, आरएलडी व असपा गठबंधन पूरे प्रदेश में भाजपा का सफ़ाया कर अपनी जीत दर्ज करेगा।
सपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र जाखड़ ने कहा कि सपा कार्यकर्ता पुरजोर मेहनत कर प्रत्याशी पूजा को जीत दिलाने का कार्य करेगा। आरएलडी जिलाध्यक्ष रविन्द्र प्रधान ने कहा कि आरएलडी का एक-एक कार्यकर्ता प्रत्याशी पूजा के साथ रहकर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ाएगा और भारी मतों से जीत दिलाएगा।
वरिष्ठ नेता आदेश कुमार 'गुड्डू' ने कहा कि हापुड़ सदर नगर पालिका सीट पर भाजपा को हराने में केवल गठबंधन ही सक्षम है। क्योंकि गठबंधन के तीनों राष्ट्रीय नेता देश व प्रदेश में भाजपा का पुरजोर विरोध कर रहे है। उन्होंने दलित व मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि दोनों ही समाज बसपा के बहकावें ।में न आएं, क्योंकि उनका बसपा को वोट देना सीधे-सीधे भाजपा को वोट देना है। वहीं दोनों ही समाज गठबंधन प्रत्याशी पूजा को अपना अमूल्य वोट दें और भाजपा को हापुड़ सदर नगर पालिका सीट से हराएं। गठबंधन प्रत्याशी पूजा ने सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आभार जताया।
इस दौरान उद्धघाटन कार्यक्रम में प्रत्याशी पूजा के समर्थन में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
इस अवसर पर सपा वरिष्ठ नेता पदम सिंह, संजय यादव, इकबाल कुरैशी, याद ईलाही कुरैशी, सीमा तनेजा, ललित सिंह, संजय गहलौत, श्याम सुंदर भुर्जी, पुरुषोत्तम वर्मा, शालू जौहरी, आरएलडी के वरिष्ठ नेता प्रो. अब्बास अली, दिनेश गुप्ता, अशोक त्यागी, ख़ालिद जिलानी, हेमंत मिश्रा, बिजेंद्र सिंह, असपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार आज़ाद, संजय जाटव, तालिब चौधरी, योगेंद्र धनोरा, सुनील पटवारी, बबली केन, एडवोकेट दिनेश कुमार, इंद्रपाल सिंह, राकेश सैनी, संजय शिवगढ़ी, बाबूराम भारती सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।