रिपोर्ट - राशिद खान
पिलखुवा। स्वतंत्र जनताराज पार्टी का चुनाव चिन्ह झूला न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी मनोज तोमर हैडली ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में काम कर रही है। मुझे निर्दलीय घोषित कर दिया गया जबकि अन्य जनपदों में स्वतंत्र जनताराज पार्टी के प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे चुनाव में हराने के लिए जानकर पार्टी को पार्टी नहीं माना जा रहा है और मुझे पार्टी के बजाय अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ना पड़ेगा।
बस अड्डा के समीप स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने प्रत्याशी को चुनाव जिताने के लिए मुझे झूठे भरोसे पर रखा और जानकर प्रशासन को अपने दबाव में लेकर मेरी पार्टी को खत्म करा दिया गया। उन्होंने एसडीएम संतोष उपाध्याय पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मुझे बार-बार दिलासा देते रहे लेकिन जो कार्य उन्हें करना था वह नहीं कर पाएं। उन्होंने एक भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन्हे धमकी दे रहे है कि वह उन्हें झूठे मुकदमें में फंसा सकते है। लेकिन मैं डरने वाले नहीं हू बल्कि अब चुनाव और मजबूती के साथ लड़ूंगा।
इस दौरान स्वतंत्र जनताराज पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश कोरी,ब्रजेश कोरी,इस्लाम कनौजिया,अवनीश, बिट्टू तोमर,अशोक कोरी,राजू कोरी उपस्थित रहे।