- सभी वर्ग व ख़ासकर दलित समाज के लोग भाजपा प्रत्याशी डॉ. सोमती केन को भारी मतों से जिताएं: विजयपाल आढ़ती
रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। सदर नगर पालिका भाजपा प्रत्याशी डॉ. सोमती केन के गढ़ रोड स्तिथ किशन गंज के सामने चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि एवं सांसद राजेंद्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल आढ़ती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सोमती केन को पूरी लग्न व मेहनत से चुनाव लड़ाकर ऐतिहासिक जीत दिलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में हर वर्ग के सम्मान के साथ-साथ प्रदेश में चहुँमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सोमती केन को भारी मतों से ऐतिहासिक जीत दिलाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि एवं विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि विधायक रहते हुए सभी वर्गों के साथ-साथ दलितों का सम्मान उनके लिए पहली प्राथमिकता रही है। वें हर वर्ग के साथ-साथ दलितों को भरपूर सम्मान देकर उनके विकास कार्यों के अलावा अन्य कार्यों को भी समय पर करा रहे है। उन्होंने सभी वर्गों से व ख़ासकर दलित समाज के लोगों से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सोमती केन को भारी मतों से जिताने की अपील की। विशिष्ट अतिथि एवं जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी व जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि भाजपा का एक-एक पार्टी कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी डॉ. सोमती केन को पूरी लग्न व मेहनत से चुनाव लड़ाने का साहसी कार्य कर उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाएगा। भाजपा प्रत्याशी डॉ. सोमती केन ने कार्यक्रम में उपस्तिथ सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आभार जताया और उनसे उन्होंने भारी मतों से जिताने की अपील की।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, विकास अग्रवाल, विनीत दिवान, हीरालाल केन, मूलचंद त्यागी, अलका निम, डॉ. नरेंद्र केन, मुनीश त्यागी, मनोज बाल्मीकि, ब्रजेश कुमार 'बिरजू', मोहन सिंह, प्रवीण सेठी, पूर्व सभासद सुमनपाल, पूर्व सभासद मोनू बजरंग, सयूश वशिष्ठ, कविता बाना सहित अन्य कार्यकर्ता रहे।