Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने दिया भाजपा प्रत्याशी को समर्थन

 - केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की नीतियों को जमकर सराहा।

 - मुस्लिम मतदाताओं के मन में व्याप्त भ्रांतियों को किया जाएगा दूर।

रिपोर्ट - इमरान अली
गढ़मुक्तेश्वर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वाधान में गढ़मुक्तेश्वर के गांव अल्लाबख्शपुर के सामने नेशनल हाईवे किनारे अमन टूरिस्ट ढाबे पर अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद असलम शबनूर त्यागी, पिंटू, टीपू चौधरी, शाहनवाज त्यागी, इरफान ठेकेदार, निजाम ठेकेदार, शिवम, ढाबा संचालक मोहम्मद शादाब, यूनुस, चिंकारा, सौमीन कुरेशी, अकरम चौधरी, कदीर महीगीर, आशु चौधरी, शिव कुमार प्रजापति, मनवीर पाल, जयवीरपाल, अमित पाल, प्रधान नवरत्न सिंह प्रजापति, सत्तार गाजी, मारूफ चौधरी, रिजवान चौधरी, शाहिद, चुन्नू, हाफिज खालिद समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
 इस दौरान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद असलम और शबनूर त्यागी ने केंद्रीय मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याण नीतियों की जमकर प्रशंसा करते हुए दावा किया नगर निकाय चुनाव में भाजपा को विधानसभा चुनाव से भी बड़ी जीत मिलनी तय है।
 उन्होंने कहा की राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की टीमों का गठन किया जाएगा जो प्रत्येक घर जाकर मुस्लिम समुदाय में व्याप्त भ्रामक भ्रांतियों को दूर करते हुए मुस्लिम वर्ग के मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के साथ संगठन करने का कार्य करेंगे।