रिपोर्ट -शिवकुमार रावत/पवन कुमार
हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से नकदी, लैपटॉप, मोबाइल व कार्यग नोटबुक बरामद ।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी/सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से नकदी, लैपटॉप, मोबाइल व नोटबुक बरामद हुई है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी का स्थान:-
मौ० मजीदपुरा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
फुरकान उर्फ दास पुत्र सद्दीक निवासी गली नं0 01 मजीदपुरा थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़।
बरामदगी का विवरण:-
1. 10400/- नकदी रुपये।
2. एक लैपटॉप Acer कम्पनी।
3. एक मोबाइल सैमसंग कम्पनी ।
4. एक नोट बुक कच्चे हिसाब की।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 572/2020 धारा 3/4 जुआ अधिनियम थाना हापुड
2. मु0अ0सं0 154/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना हापुड
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
1. उ0नि0 सत्यवीर सिंह थाना हापुड नगर जनपद हापुड़।
2. है0का0 04 दिनेश कुमार थाना हापुड नगर जनपद हापुड़।
3. का० 1090 अमित कुमार थाना हापुड नगर जनपद हापुड