Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : आजाद समाज पार्टी से मुन्ना भारती और बसपा से जय भगवान टेलर हुए कांग्रेस ने शामिल


रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। शनिवार को आजाद समाज पार्टी से मुन्ना भारती और बसपा से भगवान टेलर ने रेवती कुंज स्थित शहर कांग्रेस कमेटी के  कार्यालय पर जाकर कांग्रेस की सदस्यता ली। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बसपा और असपा से आए लोगों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई और उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। 

शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि नगर निकाय चुनाव में पार्टी की मजबूती को देखते हुए अन्य राजनीतिक दलों के लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा हैं कि इस बार कांग्रेस हापुड़ नगरपालिका में नगर निकाय चुनाव में सभी वार्डों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रही हैं और सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड कायम करेगी। इस दौरान विक्की शर्मा, एससी एसटी प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष देवेंद्र जाटव, चरण सिंह, अनूप कर्दम,  भरतलाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहें।