- सपा कार्यकर्ताओं ने दी सपा के झंडे, बैनर लगाना व अपने आपको सपा गठबंधन प्रत्याशी बताना बन्द न करने पर शिकायत करने की चेतावनी

रिपोर्ट- नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र जाखड़ की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को दिल्ली रोड स्तिथ कार्यालय पर संपन्न हुई। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने असपा प्रत्याशी पूजा के नामांकन के दौरान सपा के झंडे, बैनर प्रयोग करने व अपने आपको सपा गठबंधन का प्रत्याशी बताने का विरोध किया।निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र जाखड़ ने बताया कि शनिवार को असपा प्रत्याशी पूजा के द्वारा सपा के झंडे व बैनर का प्रयोग किया गया और पूजा द्वारा अपने आपको सपा गठबंधन प्रत्याशी बताया गया।
जिसका पार्टी व कार्यकर्ता विरोध करते है। असपा प्रत्याशी पूजा अपने आपको सपा गठबंधन का प्रत्याशी बताकर नगर की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहीं है।
प्रत्याशी पूजा द्वारा अपने प्रचार में झंडे व बैनर लगाना और सपा गठबंधन प्रत्याशी बताना बंद नहीं किया गया तो इसकी शिकायत की जाएगी। बैठक का संचालन संजय यादव ने किया।
बैठक में वरिष्ठ नेता एडवोकेट अनिल आज़ाद, शालू जौहरी, जय यादव, रिकू चौधरी, वाहिद चौधरी, सनी पवार, अजीम चौधरी बिलाल कुरैशी, राजेश कदम, नीरज कुमार उपस्तिथ रहे।