YouTube channel - Click Link
गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पसवाड़ा में बीती रात चोर ट्यूबेल से मोटर व स्टार्टर चोरी कर ले गए। पीढ़ित किसान धर्मेंद्र उर्फ बब्बू ने बताया कि चोरी करने पहुंचे चोरों का विरोध किया तो बेखौफ चोरों ने किसान पर फायरिंग कर दी।
दूसरा मामला बहादुरगढ़ थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी का है जहा पर चोरों दूसरी मोहित चौहान की ट्यूबेल से एक मोटर व स्टार्टर चोरी कर फरार हो गए।