रिपोर्ट- नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। UP Election 2023: आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) एवं भीम आर्मी चीफ़ चन्द्रशेखर आज़ाद 'रावण' व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के पुत्र पूर्व विधायक एवं सपा दिग्गज नेता अब्दुल्ला आज़म खान संयुक्त रूप से आगामी 3 मई को दिल्ली रोड स्तिथ रामलीला मैदान व बुलंदशहर रोड पर सपा+रालोद+असपा गठबन्धन प्रत्याशी पूजा के समर्थन में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
असपा एवं भीम आर्मी चीफ़ चन्द्रशेखर आज़ाद "रावण' व सपा दिग्गज नेता अब्दुल्ला आजम के सदर नगर पालिका क्षेत्र में दौरे से असपा, भीम आर्मी सहित सपा, रालोद कार्यकर्ता काफ़ी उत्साहित हैं और जनसभाओं को सफल बनाने में जुटे हैं।
वहीं राजनीतिक धुरंधरों की माने तो असपा व भीम आर्मी चीफ़ चन्द्रशेखर आज़ाद 'रावण' व सपा दिग्गज नेता अब्दुल्ला आज़म का हापुड़ दौरा सदर नगर पालिका सीट से प्रत्याशी पूजा के पक्ष में बड़ा माहौल बनाना और दलित मुस्लिम वोट बैंक को गठबन्धन प्रत्याशी के पक्ष में साधना तय माना जा रहा है।
असपा एवं भीम आर्मी चीफ़ चन्द्रशेखर आज़ाद 'रावण' व पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा दिग्गज नेता आज़म खान के पुत्र पूर्व विधायक एवं दिग्गज नेता अब्दुल्ला आज़म का आगामी 3 मई को हापुड़ सदर नगर पालिका क्षेत्र में आगमन प्रस्तावित है। असपा एवं भीम आर्मी चीफ़ चन्द्रशेखर आजाद 'रावण' व सपा दिग्गज नेता अब्दुल्ला आज़म सर्वप्रथम दिल्ली रोड स्तिथ रामलीला मैदान में गठबन्धन प्रत्याशी पूजा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोनों दिग्गज नेता बुलन्दशहर रोड पर भी गठबन्धन प्रत्याशी पूजा के समर्थन में जनसभा कर नगर पालिका क्षेत्र की जनता से वोट देने की अपील करेंगे।
वरिष्ठ नेता आदेश कुमार 'गुड्डू' ने कहा कि असपा एवं भीम आर्मी चीफ़ चन्द्रशेखर आज़ाद 'रावण' व सपा दिग्गज नेता अब्दुल्ला आज़म की जनसभाओं को सफल बनाने के लिए असपा, भीम आर्मी, सपा व रालोद कार्यकर्ता पूरी मेहनत से जुटे है। सभी वर्गों के साथ-साथ दलित मुस्लिम का जनसैलाब दोनों जनसभाओं में उमड़ेगा। उन्होंने कहा कि असपा एवं भीम आर्मी चीफ़ चन्द्रशेखर आज़ाद 'रावण' दलित, मुस्लिम, शोषित व वंचित समाज की लड़ाई पूरे देश में लड़ने का साहसी कार्य कर रहे हैं। जिससे हमारे नेता चन्द्रशेखर आजाद 'रावण' पूरे देश में करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। असपा एवं भीम आर्मी चीफ़ चन्द्रशेखर आज़ाद 'रावण' व सपा दिग्गज नेता अब्दुल्ला आजम द्वारा आगामी 3 मई को गठबन्धन प्रत्याशी पूजा के समर्थन में जनसभाएं करना विपक्षी पार्टियों के होश उड़ाने वाला है। क्योंकि इस दौरे से दलित मुस्लिम वोट बैंक गठबन्धन प्रत्याशी पूजा के पक्ष में जाना तय माना जा रहा है।