- आरोपियों की निशानदेही पर अवैध 18 तमंचे, 9 अधबने तमंचे, 2 पोनिय, 1 रिवाल्वर बरामद
रिपोर्ट- नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। थाना धौलाना पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 3 शातिर आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अवैध 18 तमंचे, 9 अधबने तमंचे, 2 पोनिय, 1 रिवाल्वर व भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना धौलाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर यूपीएसआईडीसी क्षेत्र के बीएन धर्मकांटा के पास से शहजाद, अफजाल व शहजाद उर्फ़ मुण्डरी निवासीगण गांव शेखपुर खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ को गिरफ़्तार किया। गिरफ़्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वें एनसीआर सहित आसपास के अन्य जनपदों में अवैध तमंचे को 6-7 व पोनिय को 8-10 और रिवाल्वर को 15-18 हजार रुपए में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। आरोपी अफजाल व शहजाद उर्फ़ मुण्डरी थाना धौलाना के हिस्ट्रीशीटर हैं। तीनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरुद्ध जनपद गाज़ियाबाद व हापुड़ में चोरी, आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित 3 दर्जन अभियाग पंजीकृत है।आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है। वहीं उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना पिलखुवा पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।