Banga Electronics

Kidszee

पिलखुवा : विधायक के कहने पर निर्दलीय ने भाजपा को दिया समर्थन


रिपोर्ट - राशिद खान 
पिलखुवा। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह शिशौदिय,विधायक धर्मेश सिंह तोमर,जिला चुनाव प्रभारी मयंक गोयल के द्वारा बैठक का आयोजन निर्दलीय प्रत्याशी सुनील गर्ग के आवास पर किया गया।  
बैठक में सभी ने वर्तमान सामाजिक एवं राजनैतिक परिस्थितयों को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा के  अधिकृत प्रत्याशी विभु बंसल के पक्ष में समर्थन देने का आग्रह किया जिसके बाद 
बैठक के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी सुनील गर्ग ने कहा कि मैं पार्टी के विरुद्ध चुनाव नही लड़ूंगा पार्टी नेतृत्व द्वारा जो भूमिका मुझे दी जाएगी उसका पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करूंगा। वही क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया ने कहा कि सुनील गर्ग पार्टी के पुराने कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ता रहे है संभव है कि पार्टी के किसी निर्णय से वे आहत हुए हो,किंतु उनकी भावनाओं से शीर्ष नेताओं को आवगत करा दिया गया है। बैठक में क्षेत्रीय विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने कहा कि सुनील गर्ग का परिवार पिलखुवा का एक प्रतिष्ठित परिवार और पार्टी एवं संगठन के प्रति भी उनका पूर्ण समर्पण रहा है। इसी का ध्यान रखते हुए आज हम सबके आह्वान पर सुनील गर्ग ने स्वयं को निकाय चुनाव प्रक्रिया से अलग कर लिया है। जिला चुनाव प्रभारी मयंक गोयल ने भी सुनील गर्ग के द्वारा लिया गए निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि उनके समर्थन से पार्टी के प्रत्याशी को निश्चित रूप से बल मिलेगा। 
इस मौके पर पार्टी के प्रत्याशी विभु बंसल के द्वारा फूल माला पहनाकर सुनील गर्ग का अभिनंदन किया गया एवं आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर रविन्द्रा रोजौरा,महेश अग्रवाल,सुरेश,रविन्द्र उत्साही,अंकुर गर्ग,मनुज गर्ग,अंकित गुप्ता,संजीव गोयल,नरेश गर्ग,हिमांशु गौरव मौजूद रहे।