Banga Electronics

Kidszee

ऐतिहासिक जीत के बाद तीर्थ नगरी पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी एड. प्रदीप कुमार निषाद ने मां गंगा में चढ़ाई दूध की धार


रिपोर्ट- संदीप शर्मा
गढ़मुक्तेश्वर। ऐतिहासिक जीत के बाद तीर्थ नगरी पहुंचकर किया मां गंगा में दुग्ध अभिषेक। निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड नंबर 6 के चुनाव चिन्ह आम पर एड. प्रदीप कुमार निषाद ने 326 मत प्राप्त किए। गढ़मुक्तेश्वर के वार्ड नंबर 6 मोहल्ला अहाताबस्तीराम से पहली बार में मतगणना होने के पश्चात जीत की घोषणा होने के बाद दिन रविवार को ग्यारह बजे  अपने समर्थकों के साथ बृजघाट पहुंचकर मां गंगा में दूध एवं मिष्ठान का भोग लगाकर आभार जताया। व गंगाजल का आचमन कर आशीर्वाद लिया। निर्दलीय प्रत्याशी (एड.) प्रदीप कुमार निषाद ने बताया की समस्त वार्ड वासियों का भरपूर समर्थन मिलने के बाद पूर्ण बहुमत से मतदान प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत हासिल की जिसमें भाजपा/सपा व अन्य प्रत्याशियों को पीछे छोड़ 29 मतों से निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की। और बताया कि जो वादे मैंने अपने वार्ड वासियों से किए है उन सभी विकास के कार्य को पूरा करूंगा। अपने सभी वार्ड वासियों/और समस्त बुजुर्ग एवं माताओं का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। समर्थकों ने बताया कि इस बार प्रत्याशी न्यू यूथ युवा गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 से  एक युवा,कर्मठ,और ईमानदार,शिक्षित सभासद चाहिए था।जो पिछले कई वर्षों से नहीं था। जिसको लेकर समर्थकों ने कहा की निष्पक्षता के साथ हमने अपना मतदान एडवोकेट प्रदीप निषाद को हमारे क्षेत्र में विकास के कार्य को लेकर अपनी समस्याओं को लेकर अपना वार्ड सभासद चुना है। जो हमारे वार्ड के लिए विकास के कार्य कर सकें और हमारी समस्याएं सुन सके। और सैकड़ों समर्थकों के साथ मां गंगा किनारे नौका में बैठकर मां गंगा जी में दूध चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसमें उपस्थित राजीव गांधी,(डिलर) राकेश कुमार,ताराचंद लता केवट (एड.)प्रदीप कुमार निषाद,(एड.)संदीप निषाद (एड.)मूलचंद निषाद ललित निषाद ,बृजपाल निषाद, भोलू केवट,(एड.)दीपक भैया, चरण सिंह प्रधान,देवेंद्र,राजमल,कुलदीप, विजय,सोनू कुमार,टीटू सुखदेव,आदि निर्दलीय प्रत्याशी के सैकड़ों कार्यकर्ता/समर्थक मौजूद रहे।