रिपोर्ट - लक्ष्मण सिंह
हापुड़। हापुड़ सदर नगर पालिका क्षेत्र के सोटावली वार्ड नंबर 7 से आसपा समर्थित नवनिर्वाचित सभासद ज़ोरावर सिंह ने जीतने के बाद रविवार को अपने वार्ड में जनसंपर्क कर सभी वार्डवासियों को आभार व धन्यवाद किया।
आसपा समर्थित नवनिर्वाचित सभासद ज़ोरावर सिंह ने वार्ड नंबर 7 के मोहल्ला सोटावली, सोनपुर, लोदीपुर, नई मंडी, कृष्णा नगर व प्रह्लाद नगर में जनसंपर्क किया।
इस दौरान उन्होंने वार्डवासियों का विजयी होने पर आभार जताते हुए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ वार्डवासियों ने उन्हें सभासद जिताकर उन्हें सम्मान दिया है। इस सम्मान का वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। वहीं वार्ड की सभी समस्याओं का समय पर समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। बता दें कि नवनिर्वाचित सभासद ज़ोरावर सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार को शिकस्त देकर जीत दर्ज की। भाजपा से मुकेश कुमार, बसपा से अनुराग व कांग्रेस से राजू कुमार काफ़ी पीछे रहे।
इस दौरान जयंत बक्शी, सुरेंद्र सिंह, मनवीर सिंह, बंटी कुमार, सचिन भारती, मनीष कुमार, सचिन कुमार, अनिकेत, राजपाल यादव, सतीश भाटी, प्रियांश, शेखर, सतीश, डैनी, दीपक कुमार, गौरव कुमार सहित अन्य वार्डवासी मौजूद रहे।