Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष पति एवं बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रीपाल का फूलमालाओ से जोरदार स्वागत किया।

रिपोर्ट - नवीन गौतम /लक्ष्मण सिंह 
हापुड़। बहुजन समाज पार्टी की निर्वाचित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी का मुस्लिम समाज के सैंकड़ो लोगो ने फूलमालाओं से स्वागत किया।  




इस दौरान समाजसेवी आसिफ़ कुरैशी के नेतृत्व में सिकंदर गेट स्तिथ उनके निवास पर सैंकड़ों लोगों ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष पति एवं बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रीपाल का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में हाजी मेहरबान, हाजी नईम, हाजी अनीस, हाजी सलीम, हाजी युनुस, आसिफ कुरैशी, झबरू, जाहिद, बाती, आस मौहम्मद आसू, सभासद रिजवान, सभासद पोहित, सभासद मरगूब हसन, सभासद कासिम, मुस्तकीम, नेता जी उमरद्दीन, असलम, कलवा, असरफ मलिक, इमरान, अफजाल, जाहिद हबीब आदि मौजूद रहे।