Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : OBC को नियमानुसार 27 प्रतिशत आरक्षण लागू न करने व OBC छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से वंचित रखने के विरोध में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा तीन चरण में आंदोलन

हापुड़ : OBC को नियमानुसार 27 प्रतिशत आरक्षण लागू न करने व OBC छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से वंचित रखने के विरोध में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा तीन चरण में आंदोलन 
रिपोर्ट- नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह 
हापुड़। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा निकाली गई ग्राम पंचायत अधिकारी पदों की भर्ती में OBC को नियमानुसार 27 प्रतिशत आरक्षण लागू न करके OBC को नियमानुसार आरक्षण निर्धारित न करने तथा केवल उत्तर प्रदेश में 06 लाख पात्र OBC छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई से वंचित रखने के विरोध में उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। 
ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए बताया गया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा विज्ञापन संख्या-01 परीक्षा / 2023 दिनांक 16 मई 2023 के द्वारा उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत अधिकारी पद हेतु कुल 1468 पदों के लिए विज्ञापन में 849 सीटें सामान्य उम्मीदवारों के लिए 117 सीटें EWS के लिए. 139 सीटें OBC के लिए 356 SC के लिए और 7 ST के लिए रखे गये हैं। मानदंडों के अनुसार OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए जो लगभग 396 पदों पर आता है जब कुल रिक्तियां 1,468 हैं लेकिन विज्ञापन के अनुसार OBC के लिए केवल 139 पदों को आरक्षित किया गया है जो
मात्र 9.5 प्रतिशत है जो कि OBC के साथ अन्याय है इसलिए उपरोक्त भर्ती में OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए। एक दैनिक अखबार में 21 मई 2023 के खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने स्वीकार किया कि मौजूदा सत्र में उत्तर प्रदेश में 06 लाख OBC के पात्र छात्र-छात्रायें समुचित बजट के आभाव में छात्रवृत्ति एवं फीस भरपाई से वंचित रह गए हैं। जिसमें कक्षा 10 के ऊपर पढ़ने वाले पांच लाख एवं कक्षा 10 के नीचे पढ़ने वाले एक लाख गरीब OBC छात्र है। इसलिए हम लोग यह मांग करते हैं कि छात्रों की फीस भरपाई एवं छात्रवृत्ति का भुगतान तत्काल कराया जाए।
उपरोक्त को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने तीन चरण में आंदोलन घोषित किया है। 
जिसके अन्तर्गत पहले चरण में आज दिनांक 24 मई 2023 को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से महामहिम आपको ज्ञापन प्रेषित है। आन्दोलन के दूसरे चरण में दिनांक 31 मई 2023 को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन तथा तीसरे चरण में दिनांक: 15 जून 2023 को प्रदेशव्यापी रैली-प्रदर्शन किया जायेगा। उपरोक्त के बावजूद भी यदि मांगे पूरी नहीं की जाती है तो उत्तर प्रदेश बंद का आह्वान किया जायेगा।
इस मौके पर चौधरी प्रमोद पैट्रिक, गीता पैट्रिक, मिथिलेश, रीना वर्मा, चौधरी देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।