Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : सीएम योगी की आज एसएससी कॉलेज में होगी जनसभा, नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की करेंगे अपील।

रिपोर्ट- नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह 
हापुड़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। 
सीएम की जनसभा के मैदान का प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बृहस्पतिवार रात्रि को सभा स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही निरीक्षण करते हुए कुछ दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए। सभा स्थल पर साथ में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व मुख्यमंत्री जनसभा संयोजक प्रफुल्ल सारस्वत, जिला महामंत्री व चुनाव संयोजक पुनीत गोयल, प्रमोद जिंदल, जतिन साहनी, गौरव रुड़की वाल, प्रशांत शर्मा आदि मौजूद रहे।
 आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दस राजपत्रित अधिकारियों के अलावा दो कंपनी पीएसी व पांच सौ पुलिसकर्मी सीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। बृहस्पतिवार को आईजी नचिकेता झा समेत अधिकारी पूरे दिन तैयारियों में जुटे रहे।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को दोपहर 11:50 बजे एसएसवी डिग्री कॉलेज के हेलीपैड ग्राउंड पर पहुंच जाएंगे। यहां से वे सौ मीटर दूर इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचेगे। एएसपी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जनसभा क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया गया है। इस दौरान ड्रौन के उड़ान की भी अनुमति नहीं होगी।

सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम : मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया। जनसभा स्थल के आसपास सौ मकानों को चिन्हित किया गया है, जिनकी छत पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जनसभा स्थल पर लोगों को पूरी जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा।
वाटर प्रूफ टैंट किया तैयार: मंच के अलावा बारिश को देखते हुए वाटर प्रूफ टेंट तैयार किया गया है। इसके अंदर एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।इसके अलावा अन्य लोग खुले मैदान से मुख्यमंत्री को सुन सकेंगे। 

सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम

■ 11:50 पर एसएसवी डिग्री कॉलेज के हेलीपैड ग्राउंड पर आगमन
■ 11:55 पर एसएसवी इंटर कालेज में जनसभा सभा स्थल पर आगमन
■ 12:40 पर जनसभा स्थल से हेलीपैड का प्रस्थान
■ 12:45 पर एसएसबी डिग्री कॉलेज में हेलीपैड से मेरठ के लिए प्रस्थान

डीआईओएस ने स्कूलों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिले के सभी प्रकार के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईओएस पीके उपाध्याय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के सभी स्कूल कालेज शुक्रवार को बंद रहेंगे। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।