Banga Electronics

Kidszee

पिलखुवा : प्रदेश में उधोगों का आगमन सब भाजपा की देन है : विनीत शारदा


रिपोर्ट - राशिद खान
पिलखुवा। भाजपा प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत शारदा ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा का माहौल, पूरे प्रदेश में नए नए उद्योगों का आगमन सब भाजपा की देन है। भाजपा सर्व समाज के लिए कार्य करती है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ अली है और एक तरफ बजरंगबली अब यह आपका चुनाव होगा कि आप अली को चुनोगे या बजरंगबली को। सपा सरकार में जिस गाड़ी पर लाल झंडा होता था, उस गाड़ी में गुंडा होता था। व्यापारियों से फिरौती अपहरण, लूटपाट की घटनाओं की भरमार थी, योगी सरकार आने में यह सारी समस्याएं खत्म हो गई हैं। व्यापारी बिना किसी डर के अपना कार्य कर रहे है।
इस अवसर पर नगर संयोजक अंकित गोयल,मनीष महेश्वरी,ललित मोदी,कमल कुमार कंसल,अशोक गोयल,विपुल अग्रवाल,सतीश शर्मा,नवीन मित्तल, विजय खंडेलवाल उपस्थित रहे।