Banga Electronics

Kidszee

गढ़मुक्तेश्वर : दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव और फायरिंग, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट - परवेज अली 
गढ़मुक्तेश्वर। घटना शनिवार की देर रात की है जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को शांत किया और शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल तैनात किया।
  बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुहारी में दो समुदाय के लोगों के बीच आपसी कहासुनी को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई हुई।
गांव लुहारी में एक युवक से मारपीट के मामले में शिकायत करने पहुंचे उसके परिजनों को दूसरे समुदाय के लोगों ने छत पर चढ़कर पथराव किया और मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख मेरठ के लिए रेफर कर दिया। 
घटना शनिवार की देर रात की है जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को शांत किया और शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल तैनात किया। ग्रामीणों के अनुसार पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है लेकिन शनिवार की रात में जो भी बात हुआ तो फायरिंग और लाठी-डंडे जमकर चले हैं। जिस से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के 13 लोगों पर बलवा मारपीट जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमे पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेस किया गया है