रिपोर्ट- नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान में कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह की चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान सभा में मुस्लिम समाज का जनसैलाब मौजूद रहे।
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा ने पूरे देश को जाति व धर्मों में बांट कर देश की जनता को एक दूसरे से लड़ाने का कार्य किया। लेकिन अब देश की जनता 2024 में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि इस अहंकारी भाजपा से देश व प्रदेश को केवल कांग्रेस ही बचा सकती है। कांग्रेस ही पूरे देश में भाजपा का डटकर मुकाबला कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही देश के एक मात्र ऐसे नेता है, जिन्होंने देश के लिए कई हजार किलोमीटर की भारत जोड़ों यात्रा प्रारंभ की और भारत जोड़ने और नफ़रत छोड़ने का नारा भी दिया। जिससे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की देश में लोकप्रियता बढ़ने लगी, लेकिन इससे नाराज होकर भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता ही रद्द कर दी। प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मुस्लिम समाज के लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह व सभी काँग्रेस सभासद प्रत्याशियों को आगामी 11 मई को कांग्रेस के पंजा चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह ने मुस्लिम समाज के लोगों से भाजपा को हराने के लिए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जिस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
उधर, बुलंदशहर रोड स्तिथ आवास विकास कॉलोनी में कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह की चुनावी सभा में मुस्लिम समाज उमड़ पड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह ने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि वह अपने स्वर्गीय पिता धर्मपाल सिंह की तर्ज पर नगर पालिका क्षेत्र का विकास कराएंगी। उनके नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए हर समाज के लोगों को निराश नहीं लौटाया जाएगा। सभी की समस्याओं को जल्द ही निस्तारण कर दिया जाएगा। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से आगामी 11 मई को कांग्रेस के चुनाव निशान पंजा पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी, जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, पीसीसी सदस्य अरविंद शर्मा, शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, खालिद मोहम्मद खान, डॉ. वीसी शर्मा, राकेश त्यागी, नरेश भाटी, आईसी शर्मा, आतिफ हसन, मोनिका शर्मा, विक्की शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. जकरिया मनसबी, एडवोकेट रघुवीर सिंह, निसार खान, भरतलाल शर्मा, सीमा शर्मा, शगुफ्ता राणा, रिजवान कुरैशी, शमशाद अंसारी, सविता गौतम, कुसुमलता, असलम सैफी, अब्दुल कलाम, सुदेश कुमार, जसबीर सिंह, शादाब सैफी, सुबोध शास्त्री, राकेश मोहन शर्मा सहित हजारों लोग मौजूद रहें।