Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : भाजपा को केवल सपा, आरएलडी व आसपा गठबन्धन ही चुनाव हराएगा : पूजा

- बसपा सुप्रीमो का चुनाव में प्रचार न करना भाजपा को फ़ायदा पहुँचाना है: पदम सिंह

- मोहल्ला कोटला सादात में गठबन्धन प्रत्याशी पूजा के समर्थन में उमड़ा मुस्लिम समाज का जनसैलाब

रिपोर्ट- नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। सदर नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में रविवार की रात आयोजित चुनावी सभा में गठबन्धन प्रत्याशी पूजा के समर्थन में मुस्लिम समाज का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गठबन्धन प्रत्याशी पूजा ने मुस्लिम समाज के लोगों से आगामी 11 मई को केतली के चुनाव निशान पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें अपना समर्थन देकर जिताने का दावा किया।

सपा वरिष्ठ नेता पदम सिंह जाटव ने कहा कि बसपा पूरे प्रदेश में  अपने प्रत्याशी उतार कर निकाय चुनाव लड़ रही है। वहीं बसपा सुप्रीमो ने निकाय चुनाव में प्रचार न करने की घोषणा की हुई है। बसपा सुप्रीमो के चुनाव में प्रचार न करने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बसपा गठबन्धन का नुक़सान करके भाजपा को फ़ायदा पहुंचा रही है। जबकि पूरे प्रदेश में सपा, आरएलडी, आसपा गठबन्धन भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहा है। उन्होंने मुस्लिम समाज से बसपा के बहकावें में न आने और गठबन्धन प्रत्याशी पूजा को केतली के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से जिताने की अपील की। गठबन्धन प्रत्याशी पूजा ने कहा कि सदर नगर पालिका सीट पर भाजपा को केवल सपा, आरएलडी व आसपा गठबन्धन ही चुनाव हरा रहा है। दलित व मुस्लिम समाज बहकावें में न आएं और भाजपा को हराने के लिए गठबन्धन का साथ देकर चुनाव चिन्ह केतली पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से जीत दिलाने का कार्य करें। सभा में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों ने गठबन्धन प्रत्याशी पूजा को अपना पूर्ण समर्थन देने का एलान किया।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र जाखड़, वरिष्ठ नेता पदम सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल कुरैशी,  आसपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार आज़ाद, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, एडवोकेट दिनेश कुमार, सुरेंद्र लाला, बाबूराम भारती, संजय शिवगढ़ी सहित हजारों की भीड़ मौजूद रही।