रिपोर्ट - राशिद खान
पिलखुवा। राष्ट्रीय हनुमान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित सिंह हिंदू के नेतृत्व में अनूप तोमर को जिलाध्यक्ष हापुड़ मनोनीत किया गया।
इस मौके पर नवयुक्त अनूप तोमर ने उपस्थित रघुराज सिंह राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन,आशु तोमर युवा जिलाध्यक्ष हापुड़,राजेंद्र कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष,शरद सिसोदिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
मैं हृदय से बारंबार धन्यवाद प्रकट करता हूं और मैं समस्त कमेटी को विश्वास दिलाता हूं कि आपके द्वारा दिए गए इस जिलाध्यक्ष हापुड़ के दायित्व को मैं पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ निर्वाह करूंगा और अपने धर्म और समाज के लिए मैं हमेशा खड़ा मिलूंगा।