Banga Electronics

Kidszee

पिलखुवा : विधायक ने प्रभा गहलोत के कार्यलय का किया उद्धघाटन

रिपोर्ट - राशिद खान 
पिलखुवा। नगर के वार्ड नंबर 18 में सभासद के प्रत्याशी प्रभा गहलोत के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा विधायक धर्मेश तोमर एवं चेयरमैन प्रत्याशी विभु बंसल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने सभी वार्ड वासियों से चैयरमेन पद के प्रत्याशी विभु बंसल व प्रभा गहलोत को विजयी बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर भारी संख्या में वार्ड वासी एकत्रित हुए जिसमें बबलू सिसोदिया,कटार सिंह चौधरी,प्रवीन रावत,राजेश चौधरी,राजकुमार चौधरी,सिद्धांत रावत, सोनू,वैद्य,ललित वेध,पंकज गर्ग,धीरज गर्ग,भगवान गोयल,कमल कुमार कंसल,बृजमोहन पिन्नी,वैभव गर्ग, कुशाग्र कंसल,मोंटू राम,गजेंद्र सिसोदिया,केशव शर्मा, हिमांशु शर्मा आदि उपस्थित रहे। 
डोर तो डोर अभियान भाजपा प्रत्याशी ने मांगे वोट
नगर के वार्ड नंबर 15 में चेयरमैन प्रत्याशी विभु बंसल एवं सभासद प्रत्याशी कमलेश देवी के लिए वोट मांगने के क्रम में डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया। इस दौरान सभी वार्ड वासियों का स्नेह प्राप्त हुआ। इस अवसर पर दिनेश पंसारी, मनीष माहेश्वरी, कमल कुमार कंसल, नरेश तेवतिया, मंगू राम प्रजापति, प्रेम प्रजापति, डॉक्टर सुभाष, वसीम मलिक, मंगलू मलिक, आयुष सिरोही, संजय तोमर, सोनू तोमर, नत्थू प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, सोहनलाल, चमन, चंद्रपाल, धर्मवीर, धर्मेंद्र, नंदू, मोनू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।