Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : 1.48 लाख की नकदी लेकर लौट रहे गैस एजेंसी कर्मी घायल अवस्था में मिला, नकदी गायब



- एजेंसी मालिक लूट का मामला बता रहा, पुलिस सड़क हादसा बताकर पल्ला झाड़ रही।
रिपोर्ट - परवेज अली
गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चितौड़ा में रजवाहे की पटरी पर एक युवक घायल अवस्था में मिला, उसके पास मौजूद 1.48 लाख रुपये की नकदी गायब मिली। वहीं एजेंसी मालिक लूट का मामला बता रहा, पुलिस सड़क हादसा बताकर पल्ला झाड़ रही है।

बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी सुरेश ने बताया कि उसकी पलवाड़ा में एलपीजी गैस एजेंसी है। जहां ढोलपुर निवासी विनित वैंडर का कार्य करता है। एजेंसी स्वामी ने बताया कि विनीत 1.48 लाख रुपये की नकदी लेकर गांव सिकंदरपुर घर देने जा रहा था। सूचना मिली की गांव चितौड़ा में सालारपुर रजवाहे के पास पहुंचा तो विनीत गंभीर रुप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे एजेंसी मालिक ने देखा तो उसकी बाइक क्षतिग्रस्त थी, साथ ही बाइक में रखी नकदी भी गायब थी। साथ ही विनीत घायल अवस्था में था, जो कुछ बोल नहीं पाया। सुरेश ने बताया कि उसके वैंडर के साथ लूट की घटना कारित की गई है, जबकि पुलिस जांच में सड़क हादसा बता रही है। फिलहाल स्थानीय चिकित्सकों ने घायल को मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि संबंधित मामले में जांच जारी है, युवक के होश आने पर घटना का सही पता चल सकेगा।