Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : मोबाइल टॉवरों से चोरी करने वाले 05 शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। चार चोरी की घटनाओं का किया खुलासा।

रिपोर्ट - नवीन गौतम/मो0 हाशिम/लक्षमण सिंह
हापुड़। जनपदीय एसओजी टीम व थाना हापुड़ नगर पुलिस ने जनपद हापुड़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित 04 चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए मोबाइल टॉवरों से चोरी करने वाले 05 शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार।

जिनके कब्जे से चोरी की 17 बैट्री व चोरी करने के उपकरण (ग्राइन्डर मय ब्लेड, सम्बल, छेनी व वायर कटर आदि) व घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक्सयूवी कार तथा अवैध असलहा बरामद।

गिरपतार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं जिनके विरूद्ध जनपद हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व मुरादाबाद में चोरी के करीब डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण गिरोह बनाकर एनसीआर क्षेत्र व पश्चिमी उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में

मोबाइल टॉवरों से बैटरी / इन्वर्टर व टॉवरों के अन्य सामान चोरी करते थे। कार्यवाही:- हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़

नगर पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर के मु0अ0सं0 458/23 धारा 380 भादवि थाना बौलाना के मु०अ०सं० 124/23 धारा 380 भादवि एवं थाना बाबूगढ़ के मु0अ0सं0 189/23 व 211/23 धारा 380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए मोबाइल टॉवरों व घरों में चोरी करने वाले 05 शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी की 17 बैट्री व चोरी करने के उपकरण (ग्राइन्डर मय ग्लेड, सम्बल, छेनी व वायर कटर आदि) व घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक्सयूवी कार तथा अवैध असलहा बरामद हुआ है।

उपरोक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुछताछ का विवरण:-

गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग मोबाइल टावर मे लगी बैट्रियों की चोरी करते हैं और उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं। अभियुक्तों द्वारा जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर, धौलाना व बाबूगढ़ क्षेत्रगत स्थित मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी करना स्वीकार किया है। इनके अतिरिक्त जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद व अमरोहा इत्यादि जनपदों/राज्यों में मोबाइल टावरों से सैकड़ों बैट्रिया चोरी करने की घटनाओं को स्वीकार किया है तथा चोरी की इंद्रियों को अज्ञात व्यक्तियों को बेचना बताया है। 

गिरफ्तारी का स्थान:- 
एटीएमएस डाईवे पुलिया के पास

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:-

1. मी० सोनू उर्फ भसड पुत्र शमशेर निवासी मौ० कबीरनगर थाना वेलकम जनपद उत्तर पूर्वी दिल्ली। 
2. मिर्जा मुशीर पुत्र सम्बीर निवासी मी० चौहान जागर पाना जफराबाद जनपद उत्तरी पूर्वी दिल्ली।
3. मसूद शेख उर्फ चीटा दानिश पुत्र शकूर निवासी माँ० बंगम सराय जन्नत थाना कोतवाली सम्भल जनपद सम्भल ।