Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म


रिपोर्ट - इमरान अली 
गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में अपनी बहन के घर रहने आयी युवती के साथ जीजा के दोस्त ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 
जिला मेरठ के एक गांव निवासी युवती ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि छह महीने पहले वह अपनी बहन के घर पर आई हुई थी। उसके जीजा के दोस्त का घर पर आना जाना था। घर पर आने जाने के दौरान आरोपी ने उसके साथ दोस्ती कर ली। जिसके बाद शादी का झांसा देकर उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि शादी के लिए कहा तो आरोपी इन्कार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की तलाश कराई जा रही है।