Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : छात्र - छात्रों ने निकाली योग जागरूकता रैली


रिपोर्ट -राशिद खान/ अहमद सुहैल 
पिलखुवा। मंगलवार के दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर
उपजिलाधिकारी धौलाना संतोष उपाध्याय के नेतृत्व में कई विद्यालयों के छात्रों द्वारा नगर के मुख्य रास्तो से जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली नगर पालिका परिषद से शुरू होकर नगर के अनेक मुख्य रास्तो से होते हुए वापिस नगर पालिका परिषद पिलखुवा के परिसर में सम्पन्न हुई। 
सभी छात्र-छात्राओं ने स्लोगन प्रतियोगिता में बैनर बनाकर रैली में प्रतिभाग किया। छात्रों के हाथों में करो योग रह योग, योग बनाए जीवन का आधार संदेश शामिल रहे। छात्रों ने सड़क पर राहगीरों, वाहन चालकों को भी योग के बारे में बताया और जागरूक किया। 
रैली के दौरान उपजिलाधिकारी संतोष उपाध्याय ने बताया कि आज के आधुनिक जीवन में योग का महत्व और भी बढ़ गया हैं। समय के साथ लोगों में योग के प्रति जागरूकता फैली हैं। इसके बाद भी लोगों को योग के प्रति जागरूक करना आवश्यक हैं। 
इस अवसर पर सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समरजीत सिंह तथा रैली के नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा उपस्थित रहे।