Banga Electronics

Kidszee

ठाकुर मारेंगे चंद्रशेखर को इस बार बच गया, अगली बार नहीं बचेगा...

ठाकुर मारेंगे चंद्रशेखर को इस बार बच गया, अगली बार नहीं बचेगा... सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

अमेठी पुलिस ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को सोशल मीडिया पर लगातार धमकी देने और आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि क्षत्रिय आफ अमेठी के नाम से फेसबुक आईडी से की गई विवादित पोस्ट को पुलिस ने संज्ञान में लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। 
पांच दिन पूर्व भी इस फेसबुक आईडी से भीम आर्मी चीफ को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी। गिरफ्तार युवक की पहचान जामो थाना क्षेत्र के वसंतपुर गांव के रहने वाले विमलेश सिंह के रूप में हुई है। 
विमलेश पर चंद्रशेखर को सोशल मीडिया पर धमकी देने और गाली गलौच करने का आरोप है। जामो थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गौरीगंज कोतवाली को सौंप दिया है। 
आरोपी से खुद पुलिस अधीक्षक डॉ0 इलामारन पूछताछ कर रहे हैं। इसी के साथ पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि कहीं देवबंद में हुए हमले में इस आरोपी का हाथ तो नहीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के सोशल मीडिया एकाउंट खंगालने पर चंद्रशेखर को धमकी और गाली देने के कई और भी वीडियो व पोस्ट मिले हैं।

आपको बता दें कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद बुधवार को सहारनपुर के देवबंद में अपने एक समर्थक के घर गए थे और वहां लौटने के दौरान हमलावरों ने आजाद के वाहन पर चार राउंड गोलियां चलाईं। यह घटना देवबंद थाना क्षेत्र में यूनियन सर्किल के पास शाम करीब 5 बजे हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और चंद्रशेखर के समर्थकों ने उन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर चार से पांच की संख्या में थे।

वहीं घटना के बाद क्षत्रिय ऑफ अमेठी'  फेसबुक पेज पर एक धमकी भरा पोस्ट जारी किया गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि हमले की जानकारी चार दिन पहले ही दे दी गई थी। क्षत्रिय ऑफ अमेठी'  फेसबुक पेज पर धमकी देते हुए लिखा गया कि चंद्रशेखर को अमेठी के ठाकुर मारेंगे.....
मारेंगे वह भी दिनदहाड़े बीच चौराहे पर मारेंगे’ इस बार बच गया अब दोबारा नहीं बचेगा। यह हमले के तुरंत बाद ही पोस्ट किया गया है। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।