आपके दिल की चिंता जितनी आपको है उतनी हमें भी
• दिल से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आज ही संपर्क करें।
Dr. Parag Sharma
MBBS | MD (Internal Medicine) Diploma in Cardiology (USA) Post Graduate Certificate Course in Diabetes
रिपोर्ट- नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। बुधवार को सबली रोड स्थित आरोग्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ऑर्थो ओ.पी.डी की शुरुआत डॉ0 एस. मंजूनाथ के द्वारा की गई।
जिसका शुभारंभ प्रख्यात डॉ0 प्रेमचंद शर्मा व के आरोग्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ0 पराग शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।
बता दे की आरोग्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ऑर्थो ओ.पी.डी डॉ0 एस. मंजूनाथ के द्वारा ओ.पी.डी परामर्श सुबह 10:00 से दोपहर 2 बजे तक व साय 6:00 से 8 बजे तक फ्री गंज रोड स्थित आरोग्य क्लीनिक में लिया जा सकता है।
आज कल Heart Attack / Sudden Death के मामलों में अत्यधिक वृद्धि हो रही है, जिसका शिकार अकसर जवान और स्वस्थ दिखने वाले लोग होते हैं। इसका मुख्य कारण शरीर में पल रही मूक (साइलेंट) एवं घातक रोग है। इन हादसों से वक़्त रहते बचाव संभव है। इस बढ़ती समस्या को देखते हुए आरोग्य अस्पताल ने शुरू किया है।
#Healthy Heart Campaign जिसमे दिल की कुछ जरूरी (खून की जाँच, ईसीजी, इको, टीएमटी) जाँचो के ज़रिए निकट भविष्य में " होने वाले संभावित Heart Attack के ख़तरों के बारे मे जाना जा सकता हैं ताकि वक़्त रहते बचाव संभव हो।
Dr. Parag Sharma
MBBS | MD (Internal Medicine) Diploma in Cardiology (USA) Post Graduate Certificate Course in Diabetes