रिपोर्ट - नवीन गौतम/मो0 हाशिम/लक्षमण सिंह
हापुड़। कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा मोबाइल सेचिंग करने वाले 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से लूटे गये 05 मोबाइल व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई।
कार्यवाहीः
पुलिस अधीक्षक हापुड़ महोदय द्वारा आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलायें जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 471/2023 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड से सम्बन्धित मोबाइल प्रेचिंग करने वाले 02 अभियुक्तगण
1. सारिक पुत्र शाहबुददीन निवासी गली नं0 5 मौ० मजीदपुरा थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड
2. फारुख पुत्र साजिद निवासी गली नम्बर 05 मजीदपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड को ग्राम सबली से रघुनाथपुर जाने वाले रास्ते पर हाईवे अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से लूटे गये 05 अदद मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनी के व लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल यामाहा FZ रजि0 नं0 DL155 5524 बरामद हुए। अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1. सारिक पुत्र शाहबुद्दीन निवासी गली नं0 5 मो0 मजीदपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड ।
2. फारुख पुत्र साजिद निवासी गली नम्बर 05 मजीदपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़।
अभियुक्त फारूख उपरोक्त का आपराधित इतिहास-
1. मु०अ०सं० 172/ 2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़। थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़।
2. मु0अ0सं0 471/2023 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड़।
वरामदगी का विवरण-
01 अदद मोबाइल विवो कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0सं0 471/2023 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड ।
2. 04 अदद अन्य लूटे गये मोबाइल ।
3.01 अदद मोटरसाइकिल यामाहा FZ रजि० नं0 DL 1SS 5524 (लूट में प्रयुक्त)
कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा मोबाइल सेचिंग करने वाले 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से लूटे गये 05 मोबाइल व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई।
* गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1. सारिक पुत्र शाहबुद्दीन निवासी गली नं0 5 मो0 मजीदपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड । 2. फारुख पुत्र साजिद निवासी गली नम्बर 05 मजीदपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़।
अभियुक्त फारूख उपरोक्त का आपराधित इतिहास-
1. मु०अ०सं० 172/ 2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़। थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़।
2. मु0अ0सं0 471/2023 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड़।
वरामदगी का विवरण-
11. 01 अदद मोबाइल विवो कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0सं0 471/2023 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड ।
2. 04 अदद अन्य लूटे गये मोबाइल ।
3.01 अदद मोटरसाइकिल यामाहा FZ रजि० नं0 DL 1SS 5524 (लूट में प्रयुक्त)