Banga Electronics

Kidszee

हापुड़। सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मौ0 ब्रह्मनान में 02 समुदाय के बीच हुए झगड़े के चार फरार आरोपितों पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि "WANTED" इनामिया अपराधियों के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल हापुड़ पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा : सीओ सिटी 

WANTED
सरफराज REWARD $10,000/-सुआलीन REWARD ₹10,000/-रिजवान REWARD 10,000/-, सलीम REWARD $10,000/-
रिपोर्ट - नवीन गौतम/ मौहम्मद हाशिम
हापुड़। सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिनांक 02 जुलाई 2023 को मौ0 ब्रह्मनान में 02 समुदाय के बीच हुए झगड़े/विवाद के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 485/23 धारा 147, 148, 452, 354 (ख), 323, 504, 506, 336, 307 भादवि व मु0अ0सं0 486/23 धारा 147, 148, 149, 452, 323, 336, 307 भादवि व 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट में वांछित अपराधी (1) सरफराज (2) सुआलीन पुत्र गण सलीम (3) सलीम पुत्र कलीम निवासी किला कोना थाना हापुड़ नगर, हापुड़ (4) रिजवान पुत्र इकबाल निवासी कोटला मेवातीयान थाना हापुड़ नगर, हापुड़ जो फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी पर हापुड़ पुलिस ने 10-10 हजार रुपये की धनराशि का पुरस्कार घोषित किया है। 
थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त अपराधियों के सम्बन्ध में कोई जानकारी होती है अथवा गिरफ्तार होता है तो तत्काल उसकी सूचना निम्न नम्बरों पर देने का कष्ट करें। 
क्षेत्राधिकारी नगर जनपद हापुड़। 9454401574
प्रभारी निरीक्षक हापुड़ नगर जनपद हापुड़। 9454403413